वायरल: मुख्यमंत्री आपदा/राहत कोष सहायता राशि लिखा वायरल फॉर्म
सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री आपदा/राहत कोष सहायता राशि फार्म वायरल हो रहा हैं। जिसे सीएम OSD लोकेश शर्मा ने क्लियर किया हैं। उन्होने ट्वीट कर बताया की जो प्रारूप वायरल हो रहा हैं। राजस्थान सरकार ने ऐसा कोई फार्म नहीं निकाला हैं। यह पूरी तरह से फर्जी और गलत है।
वाट्सएप ग्रुप्स और सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे इस फॉर्म का राजस्थान सरकार से कोई सम्बन्ध नहीं है। राज्य सरकार ने इस तरह का कोई प्रावधान/फॉर्म नहीं निकाला है। प्रदेश के सम्बन्ध में इसे पूरी तरह से फेक और गलत माना जाए एवं इसे लेकर किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं रखें। pic.twitter.com/3YZTJZ4SER
— Lokesh Sharma (@_lokeshsharma) May 22, 2021
फैक्ट: सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री आपदा/राहत कोष सहायता राशि लिखा वायरल फॉर्म पूरी तरह से फर्जी हैं।

Slot games & casinos - JTG Hub
ReplyDeleteJTG 충청북도 출장안마 Hub's ultimate gaming hub, located 포천 출장샵 conveniently on the site of 전라북도 출장샵 JTG 남원 출장마사지 Virtual Gaming's platform. Our unique 수원 출장마사지 virtual gaming product, JTG